गुम और चोरी हुए मोबाइल लौटाए, 20 लोगों के चेहरों पर लौटी मुस्कान

न्यूज स्कैन ब्यूरो, लखीसराय

पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में 20 लोगों को उनके खोए और चोरी हुए मोबाइल फोन सौंपे। लगभग साढ़े तीन लाख रुपये मूल्य के इन मोबाइलों की वापसी से लोगों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने पुलिस-प्रशासन का धन्यवाद किया।

एसपी अजय कुमार ने बताया कि यह उपलब्धि भारत सरकार की योजना के अंतर्गत सीआईआर (CIR) पोर्टल की मदद से हासिल हुई। इस पोर्टल की पुलिस मुख्यालय द्वारा नियमित मॉनिटरिंग की जाती है। किसी भी मोबाइल के खोने या चोरी होने पर उसकी शिकायत सबसे पहले सीआईआर पोर्टल पर दर्ज की जाती है, जिसके बाद पुलिस टीम सक्रिय होकर मोबाइल का पता लगाकर उसे बरामद करती है और वास्तविक मालिक को सौंपती है।

उन्होंने कहा कि लखीसराय पुलिस ने हाल ही में ऐसे कई मामलों में सफलता हासिल की है। इसी कड़ी में शुक्रवार को 20 मोबाइल उनके मालिकों को लौटाए गए। एसपी ने जिलेवासियों से अपील की कि मोबाइल गुमने या चोरी होने पर तुरंत सीआईआर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं, जिससे बरामदगी की संभावना बढ़ जाती है।

पुलिस की इस पहल से जहां पीड़ितों को राहत मिली है, वहीं यह साबित हुआ है कि तकनीक के सही उपयोग से अपराध नियंत्रण और जनसेवा दोनों को प्रभावी बनाया जा सकता है।