जिला व्हीकल वाहन चालक संघ कार्यालय में श्रम विभाग की ओर से कार्यशाला का आयोजन

न्यूज स्कैन ब्यूरो, अररिया
अररिया आजादनगर वार्ड संख्या 20 स्थित जिला व्हीकल वाहन चालक संघ कार्यालय में श्रम विभाग की ओर से बुधवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिसमें जिला श्रम अधीक्षक अमित कुमार समेत अररिया, फारबिसगंज,जोकीहाट और रानीगंज के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी समेत वाहन चालकों ने भाग लिया।
कार्यशाला में चालकों के निबंधन और ई श्रम कार्ड निर्माण को लेकर श्रम विभाग की ओर से जानकारी दी गई।श्रम अधीक्षक ने बताया कि पोर्टल पर ई श्रम कार्ड के लिए वाहन चालक आवेदन कर ई श्रम कार्ड हासिल कर सकते हैं।जिसके तहत सरकार की ओर से मिलने वाली लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लिया जा सकता है।श्रम अधीक्षक ने श्रम कानून में स्पष्ट प्रावधान है कि एक दिन में आठ घंटे और सप्ताह में 48 घंटे का काम अधिक से अधिक चालकों से लिया जा सकता है।साथ ही वाहन चालकों को उनके स्वास्थ्य को लेकर भी जागरूक किया गया।
मौके पर जिला व्हीकल वाहन चालक संघ k अध्यक्ष आफताब आलम,प्रवक्ता साजिद आलम उर्फ गुड्डू गायक,सचिव जमशेद आलम,मोहिउद्दीन,मिंटू कुमार यादव,दिनेश साह,अब्दुल हन्नान समेत बड़ी संख्या में वाहन चालक मौजूद रहे।