भागलपुर।
कबीरपुर स्थित बी.एन. कॉलेज ग्राउंड में केपीएल सीज़न 8 में दूसरा लीग मैच स्लेयर्स बनाम गाज़ी इलेवन के बीच खेला गया। टॉस गाज़ी इलेवन ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय किया। टॉस हारकर खेलने उतरी स्लेयर्स की पूरी टीम 10.2 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 55 रन ही बना सकी। स्लेयर्स की और से बल्लेबाजी में सिंजू धोनी ने 15 और शेखर आनंद 13 रन का योगदान अपनी टीम के लिए दिया। गाज़ी की ओर से गेंदबाजी में नावेद बिट्टू ने 3 सादिक और अदनान ने 2-2 विकेट आपस में बांटे। 56 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गाज़ी इलेवन ने 8.3 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया। गाज़ी की ओर से फरदीन ने 11 और इजहार ने 10 रनों का योगदान दिया। स्लेयर्स की ओर से गेंदबाजी में अहमर और छोटू ने 2-2 विकेट और दीपक ने 1 विकेट झटका। इस मैच में निर्णायक की भूमिका में डब्बू और शहज़ाद दी जबकि स्कोरिंग सिबली और कमेंट्री शहजादे ने किया। लीग का अगला मैच बुधवार को नोवा नाइट्स और नाथनगर वॉरियर्स के बीच खेला जाएगा।