केपीएल सीज़न 8: ब्राइट इलेवन की टीम ने जीता मैच

भागलपुर । केपीएल सीज़न 8 का भव्य उद्घाटन कबीरपुर के बी.एन कॉलेज ग्राउंड में भागलपुर नगर निगम के उपमहापौर डॉ. सलाहुद्दीन अहसन, बी. कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ आरती कुमारी, वार्ड 12 की पार्षद सालेहा रानू, पार्षद प्रतिनिधि सीमू खान सामाजिक कार्यकर्ता जिनी हमीदि ने किया। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला ब्राइट इलेवन और रॉयल्स के बीच खेला गया। टॉस ब्राइट इलेवन ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल्स की ओर से बादल के 38, छोटू के 35 और भोलू के 28 रन के बदौलत 15 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 134 रन का स्कोर खड़ा किया। ब्राइट इलेवन की ओर से गेंदबाजी में सैफ ने 3 चुलबुल और अंशु झा ने 2-2 विकेट लिए। 135 रानो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्राइट इलेवन के बल्लेबाज आयुष कुमार के 37 चुलबुल पांडे के 33 अंशु झा के 22 और अब्दुल के 20 रनों के बदौलत 10.2 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर ज़रूरी रन जुटा लिए। चुलबुल पांडे को उनके हरफमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ दी मैच से नवाजा गया। लीग का अगला मैच मंगलवार को स्लेयर्स बनाम गाज़ी इलेवन के बीच खेला जाएगा।