न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल
नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र में हुई बारिश के बाद कोसी नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। सोमवार शाम 7 बजे कोसी बराज पर 2,73,925 क्यूसेक का डिस्चार्ज रिकॉर्ड किया गया, जो बढ़ने के क्रम में है।
नेपाल के बराह क्षेत्र में जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी है। बराह में 1,57,000 क्यूसेक का जलस्तर दर्ज किया गया, जो घटने की ओर है।
जल संसाधन विभाग के इंजीनियरों ने तटबंध और स्पर पर चौकसी बढ़ा दी है। विभाग के मुख्य अभियंता कार्यालय की जानकारी के अनुसार सभी तटबंध और स्पर सुरक्षित हैं और फिलहाल कोई गंभीर खतरा नहीं है।
कोसी के बढ़ते जलस्तर से तटबंध के निचले हिस्सों में पानी फैल गया है, जिससे तटबंध के अंदर रहने वाले लोगों को परेशानी हो रही है और फसल को नुकसान पहुंचने की संभावना बढ़ गई है। जिला प्रशासन ने संबंधित अधिकारियों को तटबंध पर निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया है।
इस साल यह पांचवीं बार है जब जलस्तर 2,50,000 क्यूसेक को पार कर गया है। सोमवार को कोसी बराज के 32 फाटक खोले गए और पानी का बहाव नियंत्रित किया जा रहा है।
सदर प्रखंड के बसुआ में नदी का जलस्तर सुबह खतरे के निशान से 98 सेंटीमीटर नीचे था, जबकि सोमवार रात तक इसमें 30 सेंटीमीटर और वृद्धि की संभावना जताई गई है।















