बलवा पंचायत के लालगंज में कोसी नदी के बहाव से हो रहे कटाव का एसडीएम ने लिया जायजा

न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल

प्रखंड के बलवा पंचायत के लालगंज में कोसी नदी के बहाव से हो रहे कटाव का निरीक्षण अनुमंडल पदाधिकारी सदर इंद्रवीर कुमार के द्वारा किया गया। निरीक्षण के क्रम में लालगंज में हो रहे कटाव का जायजा लिया गया एवं वहां के स्थानीय लोगों व जनप्रतिनिधियों से बातचीत की गई। इसके साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा कटाव पीड़ितों के लिए चलाए जा रहे हैं सामुदायिक रसोई का भी अवलोकन किया गया। सामुदायिक रसोई का संचालन हल्का कर्मचारी के द्वारा किया जा रहा है एवं सामुदायिक रसोई में लगभग सुबह शाम मिलकर 400 से 500 कटाव पीड़ितों को भोजन कराया जा रहा है। ग्रामीणों से पूछताछ के क्रम में बताया गया कि उन्हें पॉलीथिन शीट भी दे दी गई है। स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं लोगों के द्वारा बताया गया कि कटाव प्रभावित टोला में जाने के रास्ते में कटाव जारी है। यदि इस रास्ते पर कुछ मलवा डालकर आवागमन हेतु बना दिया जाएगा तो यहां के स्थानीय लोग संभावित कटाव को देखते हुए अपने सामान को सुरक्षित जगह पर आसानी से ले जा सकेंगे। अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा यह कार्य करने हेतु विभिन्न विभागों के संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया की बाढ़ कटाव प्रभावितों की सहायता के लिए इस रास्ते को अभिलंब आवागमन हेतु सुलभ बनाया जाए ताकि लोग कटाव से पहले अपने सामान सुरक्षित जगह पर ले जा सके। कटाव की स्थिति को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा सभी लोगों से अपील किया गया कि यदि कटाव अन्य जगहों में फैलने की संभावना हो तो पीड़ित होने वाले लोग तुरंत ही उस स्थान को खाली कर सुरक्षित जगह पर चले जाएं अन्यथा जान माल के नुकसान होने की संभावना हो सकती है।