न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल
कोसी के जलस्तर में उतार चढ़ाव से कोसी तटबंध के अंदर कोसी नदी का कटाव शुरू हो गया है। जिससे नदी के किनारे रहने वाले लोग दहशत में है। कोसी के जलस्तर में हो रहे उतार चढाव से कटनियां भी तेज हो गया है।
लगातार हो रहे कटाव से लोग भयभीत हैं और कटाव से बचने के लिए अपने घर वार उजाड़कर ऊंचे स्थानों पर ले जा रहे हैं जिससे लोगों कि मुश्किलें बढ़ गई है। युवा राजद के जिलाध्यक्ष अनोज कुमार आर्य उर्फ लव यादव ने कटाव पीड़ित परिवार के लोगों से मिलकर उनकी समस्या से रूबरू हुए। कोसी तटबंध के अंदर बसे बलबा पंचायत के लालगंज गांव पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया गया है कि कोसी के कटाव से लालगंज गांव के दर्जनों परिवार का घर कोशी नदी में समा गए ।गांव में जो शेष बचे हुए घर हैं उसमे भी कटाव शुरू हो गया है। लिहाजा लोग अपने घरों को उजाड़कर ऊँचे स्थानों पर ले जा रहे हैं।
राजद के नेता लव यादव भी कटाव स्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लेने के बाद एसडीएम से फोन पर बात कर कटाव रोकने की दिशा में कार्य करने की मांग की है ताकि लालगंज गांव में जो घर शेष बचे हुए हैं उसे बचाया जा सके।साथ ही उन्होंने प्रशासन से पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री वितरित करने का अनुरोध किया है। लव यादव ने आरोप लगाया है कि बाढ़ पीड़ितों के लिए शिविर लगाया गया था लेकिन शिविर को दो दिन के बाद ही बंद कर दिया गया है ।साथ ही कहा है कि जो लोग कटाव से विस्थापित हुए हैं वो ऊँचे स्थानों पर किसी तरह तम्बू डालाकर रह रहे हैं लेकिन प्रशासन द्वारा बांध पर ठहरे हुए लोगो को भी हटाया जा रहा है। ऐसे में बाढ़ प्रभावित लोग कहां जाएंगे।