कोशी प्रमंडलीय आयुक्त ने संबंधित जिले के डीएम,एसपी से चुनाव के मद्देनजर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक की

न्यूज स्कैन ब्यूरो, सहरसा

श्री राजेश कुमार(भा ०प्र०से०)प्रमंडलीय आयुक्त,कोशी प्रमंडल,सहरसा एवं श्री मनोज कुमार,पुलिस उपमहानिरीक्षक(कोशी प्रक्षेत्र) द्वारा संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों/पुलिस अधीक्षक के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के दृष्टिगत विभिन्न प्रासंगिक बिंदुओं के संबंध में विस्तृत समीक्षा कर उपयुक्त दिशा निर्देश दिए गए।दिनांक:10.10.25 से प्रारंभ नाम निर्देशन की वर्तमान स्थिति समीक्षा के क्रम में निहित प्रावधानों के अंतर्गत इसका संचालन के साथ साथ इससे संबंधित सीसीटीवी फुटेज का समुचित संधारण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।साथ ही प्रमंडलीय आयुक्त एवं पुलिस उप महानिरीक्षक(कोशी प्रक्षेत्र) द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन:2025 निमित निम्नांकित निर्देश दिए गए

  1. आदर्श आचार संहिता उल्लंघन संबंधित मामले संज्ञान में आने पर तत्संबंधित साक्ष्य सुस्पष्ट हो।
  2. एनफोर्समेंट एजेंसीज द्वारा नगदी आदि पकड़े जाने की स्थिति में कमिटी द्वारा इस संबंध में त्वरित निर्णय हो,ताकि संबंधित व्यक्ति को किसी भी प्रकार के असुविधा का सामना नहीं करना पड़े।
  3. FST/SST का सुचारु संचालन सुनिश्चित हो।संबंधित जिलों को कम से कम पांच आदर्श चेक पोस्ट सक्रिय करने का निर्देश दिया गया है।
  4. संबंधित जिलों को सीसीटीवी संबंधित वांछित प्रतिवेदन अविलंब भेजने का निर्देश दिया गया है।
  5. विधानसभा आम निर्वाचन:2025 निमित मतदान दिवस के अवसर पर अधिकाधिक मतदाता सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्वेश्य से सभी संबंधित जिलों को जिला स्वीप आइकन के माध्यम से जिलांतर्गत विभिन्न क्षेत्रों विशेषकर महादलित टोलो मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन का निर्देश दिया गया है।
  6. समीक्षा के क्रम में जिलांतर्गत होटलों के जांच अभियान में और तेजी लाने की आवश्यकता पर बल दिया गया है।
    आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षात्मक बैठक के अवसर पर सभी संबंधित जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे।