किशनगंज में गरमाई सियासत: RJD विधायक इजहार अस्फी को जनता ने घेरा, ‘विश्वासघात’ के आरोप में तीखा विरोध

न्यूज़ स्कैन ब्यूरो, किशनगंज
किशनगंज जिले के कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को एक राजनीतिक घटना ने बवाल खड़ा कर दिया, जब स्थानीय विधायक इजहार अस्फी को आम जनता के गुस्से का सामना करना पड़ा। विधायक पर आरोप है कि उन्होंने AIMIM के टिकट पर जनता से वोट लेकर बाद में चुपचाप राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का दामन थाम लिया और अब जनता उन्हें ‘विश्वासघाती’ करार दे रही है।

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोग खुलेआम विधायक से जवाबतलबी करते दिखाई दे रहे हैं। एक युवक कैमरे के सामने विधायक से पूछता है —”हमने AIMIM को वोट दिया था, आपने पार्टी क्यों बदल दी?” विधायक अस्फी थोड़े तीखे लहजे में जवाब देते हैं —”जिससे बात कर रहे हो, उसका नाम इजहार अस्फी है…”

जनता का फूटा गुस्सा, सवालों से घिरे विधायक

विधायक किसी स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे, लेकिन वहां ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया। AIMIM से RJD में गए इस बदलाव को लोगों ने जनादेश के साथ धोखा बताया।
लोगों का कहना है कि उन्होंने AIMIM के एजेंडे, नीतियों और वादों पर भरोसा करके वोट दिया था। लेकिन पार्टी बदलने से उनका भरोसा टूटा है।

वायरल वीडियो ने बढ़ाई RJD की चिंता

वायरल हो रहे वीडियो से यह साफ हो गया है कि कोचाधामन की जमीन पर RJD के लिए राह आसान नहीं है। AIMIM का प्रभाव यहां अब भी मौजूद है, और इजहार अस्फी की राजनीतिक चाल को लेकर आम मतदाता नाराज़ हैं।

विधायक समर्थकों की दलील

इस बीच विधायक के करीबी समर्थकों का कहना है कि इजहार अस्फी ने क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता दी है और पार्टी बदलना उनका राजनीतिक अधिकार है। लेकिन क्या यह तर्क जनता की नाराज़गी को कम कर पाएगा, यह सवाल बना हुआ है।

राजनीतिक विश्लेषण

कोचाधामन की यह घटना बिहार की राजनीति में एक बड़ा संकेत है। मतदाता अब सिर्फ चेहरों पर नहीं, एजेंडे और प्रतिबद्धताओं पर भी नज़र रखते हैं। पार्टी बदलने को लेकर जनप्रतिनिधियों की जवाबदेही अब जनता सड़कों पर तय कर रही है।