छोटा घर, बड़ा खेल! टाटी घर बना नशे का ठिकाना… किशनगंज बस स्टैंड से इंजेक्शन समेत दो धराए, महिला समेत दो फरार

  • किशनगंज पुलिस ने बस स्टैंड के पास नशीले इंजेक्शन के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार

न्यूज स्कैन ब्यूरो, किशनगंज

नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के बस स्टैंड के समीप एक टाटी घर से भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन बरामद किए हैं। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है, जबकि एक महिला और एक पुरुष आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, किशनगंज सदर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि बस स्टैंड के पास एक टाटी घर में नशीले इंजेक्शनों का अवैध कारोबार चल रहा है। इस जानकारी के आधार पर एसपी सागर कुमार के निर्देश पर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टाटी घर पर छापा मारा, जहां से बड़ी मात्रा में नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए। इन इंजेक्शनों का उपयोग नशा करने के लिए किया जा रहा था।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो युवकों को मौके पर नशीले इंजेक्शन लेते हुए पकड़ा और उन्हें हिरासत में लिया। पूछताछ में युवकों ने बताया कि वे इन इंजेक्शनों का नियमित रूप से सेवन करते थे। हालांकि, इस कारोबार से जुड़े एक महिला और एक पुरुष आरोपी पुलिस की भनक लगते ही मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बरामद इंजेक्शनों को जब्त कर लिया है और उनकी जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजने की तैयारी कर रही है। पुलिस ने फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए आसपास के इलाकों में छापेमारी शुरू कर दी है। साथ ही, यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ये नशीले इंजेक्शन कहां से लाए गए थे और इसका नेटवर्क कितना बड़ा है। इस मामले में और खुलासे की सम्भावना है।