न्यूज स्कैन ब्यूरो, किशनगंज
मुस्लिम बहुल किशनगंज जिले में एक युवक को एनडीए सरकार की तारीफ करना भारी पड़ गया। जनसुराज पार्टी के समर्थकों ने युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान जोरबाड़ी पंचायत, बंदरझूला निवासी सोनू सिंह के रूप में हुई है। घटना ने इलाके में राजनीतिक तनाव को बढ़ा दिया है।
सोनू सिंह ने बताया कि जनसुराज पार्टी के समर्थक मो. सद्दाम, मो. डालिम और उनके भाई ने उनके साथ मारपीट की। सोनू के अनुसार, हमलावरों ने उन्हें जबरदस्ती बाइक पर बिठाकर एसएसबी कैंप के पास ले गए, जहां उनकी जमकर पिटाई की गई। सोनू ने बताया कि मारपीट का कारण उनका नीतीश कुमार और एनडीए सरकार की तारीफ करना था। हमलावरों ने उनसे कहा, “तुम लोग हमें वोट नहीं दोगे, नीतीश कुमार को वोट दोगे,” जिसके बाद कहासुनी हुई और मारपीट शुरू हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर सोनू की पत्नी कुसुम देवी और एसएसबी जवान मौके पर पहुंचे। घायल अवस्था में सोनू को तुरंत किशनगंज अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। कुसुम देवी ने बताया कि उनके पति नीतीश कुमार के कार्यों की सराहना कर रहे थे, जिसके चलते यह घटना हुई। उन्होंने अभी तक थाने में शिकायत दर्ज नहीं की है, लेकिन सरकार और प्रशासन से इंसाफ की मांग की है।
यह घटना किशनगंज में राजनीतिक गुटबाजी और तनाव को उजागर करती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की हिंसा लोकतंत्र के लिए खतरा है। पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है, लेकिन पीड़ित परिवार के आवेदन के बाद जांच शुरू होने की संभावना है। प्रशासन से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग उठ रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।