न्यूज स्कैन ब्यूरो, किशनगंज
किशनगंज थाना में सनसनीखेज शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें शिक्षिका (38 वर्ष) ने आरोप लगाया है कि उनके साथ जबरन अपहरण, बंधक बनाकर यौन शोषण, मानसिक-शारीरिक उत्पीड़न और आर्थिक शोषण किया गया। यह मामला 27 जुलाई 2025 से 4 अगस्त 2025 के बीच का है, जिसमें मुख्य आरोपी नितिन कुमार सिंह उर्फ सोनु कुमार सिंह (31 वर्ष) और उसके सहयोगियों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
शिक्षिका जो उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक के रूप में कार्यरत है उन्होंने पुलिस को बताया कि 27 जुलाई 2025 को वे अपनी बेटी के साथ किशनगंज के पश्चिम पाली बाजार में मार्केटिंग के लिए गई थीं। दोपहर करीब 2 बजे आरोपी नितिन कुमार सिंह, जिसे उन्होंने पहले ब्लैक लिस्ट कर रखा था, ने भावनात्मक ब्लैकमेल कर उन्हें किशनगंज बस स्टैंड ओवर ब्रिज के पास बुलाया। वहां नितिन, उसके जीजा कुणाल राज (32 वर्ष) और एक अज्ञात चालक ने सोनम को एक सफेद चार पहिया वाहन में जबरन बिठाकर अपहरण कर लिया। विरोध करने पर उनके मोबाइल को छीन लिया गया और नशीला पदार्थ पिलाकर उन्हें बेहोश कर दिया गया।

शिक्षिका ने अगले दिन 28 जुलाई 2025 को सुबह होश आया तो वे फतुहा में नितिन के बहन-जीजा के घर पर बंधक थीं। वहां 28 जुलाई से 3 अगस्त तक नितिन ने उनकी इच्छा के विरुद्ध शारीरिक संबंध बनाए, आपत्तिजनक फोटो-वीडियो बनाए और उनकी बेटी व पति को अगवा करने की धमकी दी। इसके बाद उन्हें सोनपुर ले जाया गया, जहां नितिन के भाई शनि कुमार सिंह, बहन रूबी, और अन्य ने मिलकर उनसे 22,000 रुपये ऑनलाइन हस्तांतरण करवाए और सोने की चूड़ियां व नकदी छीन ली।
4 अगस्त 2025 को शिक्षिका के परिजनों द्वारा मुकदमा करने की धमकी के बाद, नितिन और उसके सहयोगियों ने उन्हें सोनपुर से किशनगंज छोड़ा। शिक्षिका ने बताया कि घटना के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके कारण शिकायत दर्ज करने में देरी हुई। 6 अगस्त को बहादुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद उनकी मानसिक स्थिति स्थिर हुई, जिसके बाद उन्होंने यह शिकायत दर्ज की। शिक्षिका ने मुख्य आरोपी नितिन कुमार सिंह, उसके भाई शनि कुमार सिंह (34 वर्ष), मां रेखा देवी (55 वर्ष), बहन रूबी (25 वर्ष), जीजा कुणाल राज (32 वर्ष) और अज्ञात चालक के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि नितिन और उसके परिवार ने आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो वायरल करने की धमकी दी, जिससे उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को खतरा है।