न्यूज स्कैन ब्यूरो,किशनगंज
किशनगंज जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र में रविवार रात शराब तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। नया टोला कुशपारा गांव के पास पुलिस ने तस्करों की घेराबंदी की तो तस्करों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, लेकिन इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान सुपौल निवासी जितेंद्र साह के रूप में हुई है। पुलिस ने तस्कर की कार से 201 लीटर विदेशी शराब बरामद की है और फरार तस्कर की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।
घटना की शुरुआत शराब तस्करी की गुप्त सूचना के आधार पर हुई। किशनगंज के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सागर कुमार के निर्देश पर कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई थी। रविवार रात एनएच 327ई पर पुलिस ने वाहनों की सघन तलाशी शुरू की। इस दौरान किशनगंज की दिशा से तेज रफ्तार में आ रही एक टाटा नैक्सन कार पर पुलिस की नजर पड़ी। चेकिंग देखकर चालक ने कार को नैंगसिया-कुशपारा लिंक रोड पर मोड़ दिया, जिससे पुलिस का शक गहरा गया। पुलिस ने कार का पीछा शुरू किया और मचकुड़ी पंचायत के कुशपारा नया टोला गांव के पास तस्करों को घेर लिया।
खुद को घिरता देख तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान एक तस्कर भाग निकला, लेकिन जितेंद्र साह को दबोच लिया गया। जांच में पता चला कि तस्कर पश्चिम बंगाल के दालकोला से शराब खरीदकर किशनगंज के रास्ते सुपौल ले जा रहे थे। एसपी सागर कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बरामद शराब और गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। फरार तस्कर की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। इस घटना ने क्षेत्र में शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस की सक्रियता को और तेज कर दिया है।