- एनआईए की पूछताछ दूसरे दिन भी थी जारी
न्यूज स्कैन ब्यूरो, किशनगंज
प्रतिबंधित संगठन पीएफआई से जुड़े एक संदिग्ध को हिरासत में लिए जाने के बाद एनआईए की पूछताछ दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी थी।हालांकि इस दौरान किसी को भी आसपास भटकने की मनाही थी।सुरक्षा के बीच पूछताछ की जा रही थी।किसी को भी कक्ष के अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही थी। पूछताछ को पूरी तरह से गोपनीय रखा जा रहा है।हालांकि इस संबंध में दूसरे दिन भी कोई भी अधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रहा था।इस कार्रवाई के बाद दूसरी जांच एजेंसियां भी अपने तरीके से जांच कर रही है।बताया जाता है की एटीएस की टीम भी किशनगंज पहुंची थी।हालांकि एटीएस के पहुंचने की जानकारी किसी को नहीं है। एटीएस की टीम भी अपने तरीके से मामले की पड़ताल कर रही है।बताया जाता है की हिरासत में लिया गया संदिग्ध पिछले पांच माह से किशनगंज में रह रहा था लेकिन हलीम चौक के पास एक निजी स्कूल में अप्रैल माह से शिक्षक के रूप में कार्यरत था।बताया जाता है की वह लोकल रिफ्रेंस के आधार पर ज्वाइन हुआ था।उसकी सेलरी नौ हजार रुपए थी।बताया जाता है की स्कूल में ज्यादा बातचीत नहीं करता था।उससे स्कूल प्रशासन के द्वारा डॉक्यूमेंट की मांग किए जाने पर बाद में देने की बात कहता था।इस बीच स्कूल में एक माह की छुट्टी थी।एक माह बाद छुट्टी से वायस लौटा था।

स्कूल प्रशासन की माने तो वे भी इस बात से हैरान है।इधर इस कार्रवाई के बाद जिले के निजी स्कूलों के संचालक भी हैरान है।इस कार्रवाई के बाद हर कोई आश्चर्य चकित है।जिले में इस कार्रवाई के बाद अब स्कूल संचालक भी किसी शिक्षक की नियुक्ति में नए नियम बना सकते है। वहीं इस कार्रवाई के बाद कई खुफिया एजेंसी भी सतर्क हो गई है।जांच एजेंसियां अपनी ओर से मामले की पड़ताल कर रही है।यहां बता दें की पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से जुड़े एक संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने गुरुवार को हिरासत में लिया था। संदिग्ध व्यक्ति को किशनगंज के हलीम चौक से हिरासत में लिया गया था। संदिग्ध महबूब आलम नदवी 39 वर्ष बंशीबाड़ी रामपुर हसनगंज कटिहार जिले का रहने वाला है। हिरासत में लिए जाने के बाद एनआईए की टीम संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ कर रही थी।