किशनगंज में संदिग्ध अवस्था में युवक का शव मिला, पत्नी पर हत्या का आरोप

न्यूज स्कैन ब्यूरो, किशनगंज

किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत बिशनपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर में एक 32 वर्षीय युवक राजकुमार शाह का शव संदिग्ध अवस्था में मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही बिशनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की मां शीला देवी ने अपनी बहू सरिता देवी पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है।

शीला देवी ने बताया कि राजकुमार और उसकी पत्नी सरिता के बीच अक्सर झगड़े होते थे। पांच साल पहले प्रेम-विवाह के बाद राजकुमार घर जमाई बनकर सरिता के साथ रह रहा था।

मृतक के भाई राजू कुमार साहा ने बताया कि सरिता मेरे भाई को डीजे की तेज आवाज में पीटती थी। कई बार मारपीट की घटनाओं को लेकर पंचायती भी हुई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। राजू ने यह भी बताया कि सरिता ने दहेज प्रताड़ना का झूठा केस राजकुमार, उनकी मां और पिता के खिलाफ दर्ज कराया था। राजू ने कहा कि उनके भाई ने उनसे कहा था कि साथ नहीं दे पाएंगे, और जब वह मदद के लिए गए, तब तक देर हो चुकी थी।

वहीं, मृतक की पत्नी सरिता देवी ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि उन पर लगाए गए आरोप पूरी तरह से गलत हैं। स्थानीय सरपंच अफाक आलम ने बताया कि मृतक और उसके परिजनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था, जिसके कारण बिशनपुर थाना में भी शिकायत दर्ज की गई थी।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में हत्या का संदेह जताया जा रहा है, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। पुलिस ने सभी पहलुओं की गहन जांच शुरू कर दी है।