न्यूज स्कैन ब्यूरो, किशनगंज
किशनगंज जिले के सीमावर्ती जियापोखर थाना क्षेत्र में दो दिन पहले नीतीश सरकार के कामकाज की प्रशंसा को लेकर जनसुराज पार्टी के समर्थकों द्वारा जोड़बाड़ी गांव निवासी सोना लाल सिंह पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल करने का मामला सामने आया है। मंगलवार देर रात पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन में से एक आरोपी रिजवान उर्फ डालिम को गिरफ्तार कर लिया और उसे बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, बंदरझूला पंचायत के जोड़बाड़ी गांव निवासी सोना लाल सिंह पर जनसुराज पार्टी के समर्थकों ने बाइक पर जबरन बैठाकर चाकू से हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना में दूसरे पक्ष के जनारूल नामक युवक के भी जख्मी होने की बात सामने आई है। नवपदस्थापित थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से आवेदन प्राप्त हुए हैं। सोना लाल सिंह की शिकायत पर रिजवान सहित तीन लोगों को आरोपी बनाया गया है, जबकि दूसरे पक्ष ने सोना लाल सिंह को ही आरोपी बनाया है। दोनों पक्षों के आवेदनों के आधार पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।
एसडीपीओ ठाकुरगंज मंगलेश कुमार सिंह ने बताया कि यह मामला दोनों पक्षों के बीच मारपीट और राजनीतिक विवाद से जुड़ा प्रतीत होता है। एक पक्ष कुछ और दावा कर रहा है, जबकि दूसरा पक्ष अन्य बातें बता रहा है। यह घटना भारत-नेपाल सीमा के नजदीक एक दुकान पर शराब सेवन के बाद हुई बताई जा रही है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है और सभी पहलुओं की गहनता से पड़ताल की जा रही है।
पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन सतर्क है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है।