पत्नी ने 4 बच्चों की मां से चल रहे प्रेम संबंध का किया विरोध तो पति ने उतारा मौत के घाट,कार्रवाई में जुटी पुलिस

न्यूज स्कैन ब्यूरो, किशनगंज

चार बच्चों की मां के साथ अवैध संबंध के कारण पहली पत्नी की हत्या किए जाने का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है। 2012 में मुस्ताक आलम के साथ मृतिका का प्रेम विवाह हुआ था जिसके बाद दोनों राजीखुशी रह रहे थे।लेकिन बीते 6 महीने से दोनों पत्नी पत्नी के बीच तीसरी महिला के प्रवेश के बाद लड़ाई झगड़ा होने लगा और रविवार को उसकी हत्या कर दी गई।पूरा मामला कोचाधामन थाना क्षेत्र बेंगटोली गांगी गांव वार्ड नंबर 08 का है।घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया है और अग्रतर कारवाई में जुटी हुई है।

मृतिका के भाई शेर आलम ने बताया कि बीते 6 महीने से मुस्ताक आलम का चक्कर चार बच्चों की मां खुशबू के साथ चल रहा था जिसे लेकर अक्सर पति पत्नी में लड़ाई होती थी । शेर आलम ने बताया कि कई बार मुस्ताक को उन्होंने समझाने का काम किया लेकिन उसके बावजूद शेर आलम और खुशबू की नजदीकियां बढ़ती गई और रविवार को मुस्ताक ने पहले उनकी बहन के साथ मारपीट किया उसके बाद उसे फांसी से लटका दिया ।घटना की जानकारी मिलने के बाद वो बहन के ससुराल पहुंचे तो उसका शव फंदे से लटका हुआ था और शरीर पर जख्म के कई निशान थे ।मृतिका के भाई ने बहन के हत्यारे मुस्ताक आलम के खिलाफ सख्त कारवाई की मांग की है।मृतिका के चार बच्चे है और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है ।