न्यूज स्कैन ब्यूरो,किशनगंज
किशनगंज सदर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 22, पुरान खगड़ा, चपरासी टोला में एक सनसनीखेज और क्रूर घटना ने स्थानीय लोगों को स्तब्ध कर दिया है। यहां एक पति, गणेश, ने अपनी पत्नी राधा देवी पर अवैध संबंधों का शक करते हुए उसे जिंदा जलाने की कोशिश की। गंभीर रूप से झुलसी राधा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार, राधा देवी एक निजी नर्सिंग होम में नर्स के रूप में कार्यरत हैं, जबकि उनका पति गणेश, जो पेशे से पेंटर है और नेपाल का निवासी है, हाल ही में मुंबई से लौटा था। गणेश को अपनी पत्नी पर अवैध संबंधों का शक था, जिसके चलते दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। घटना से पहले गणेश ने राधा के साथ मारपीट की थी, जिसके बाद राधा ने स्थानीय क्लीनिक में इलाज करवाया।
घटना वाले दिन, गणेश ने शराब के नशे में घर लौटने के बाद राधा से चाय बनाने को कहा। दोनों ने चाय पी और बिस्तर पर चले गए। आरोप है कि गणेश ने राधा की चाय में नशीला पदार्थ मिलाया, जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद उसने अपनी बाइक के टैंक से पेट्रोल निकाला, राधा के शरीर पर डाला और आग लगा दी। गणेश ने दोनों बच्चों को बाहर खेलने भेज दिया और कमरे की कुंडी बाहर से बंद कर फरार हो गया।
पड़ोसियों ने बचाई जान
राधा की चीखें सुनकर पड़ोसियों ने तुरंत कमरे की कुंडी खोली और आग बुझाई। राधा को तत्काल एमजीएम मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां से उन्हें पूर्णिया रेफर किया गया। पूर्णिया में स्थिति गंभीर होने के कारण राधा को वापस किशनगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। राधा का शरीर 45% जल चुका है और उनकी हालत अत्यंत नाजुक है।
पीड़िता की मां का बयान
राधा की मां, लखी देवी, ने बताया कि उनकी बेटी की शादी गणेश से 10 साल पहले हुई थी। शादी के एक साल बाद से ही गणेश राधा के साथ मारपीट करने लगा था। गणेश कई वर्षों से घर जमाई के रूप में रह रहा था और हाल ही में मुंबई से लौटा था। लखी देवी ने कहा, “घटना के दिन गणेश ने नशे की हालत में मेरी बेटी को नशीला पदार्थ देकर बेहोश किया और पेट्रोल डालकर आग लगा दी। परिवार और पड़ोसियों ने मिलकर राधा को बचाया।”
पीड़िता का बयान
अस्पताल में भर्ती राधा ने बताया, “10 साल पहले मेरी शादी हुई थी और मेरे दो बेटे हैं। मेरे पति को शक था कि मैं किसी लड़के से बात करती हूं। इसी कारण उन्होंने मुझ पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की। मेरे परिवार और पड़ोसियों ने मुझे बचाया।”
स्थानीय लोगों में आक्रोश
इस अमानवीय घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। स्थानीय लोग इस क्रूर कृत्य के खिलाफ आक्रोश जता रहे हैं और आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
पुलिस की कार्रवाई
सदर थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आरोपी गणेश की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने पीड़िता और उनके परिजनों के बयान दर्ज किए हैं और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।