किशनगंज: फर्जी निवास प्रमाण पत्र मामले में मास्टरमाइंड गिरफ्तार, 26 लाख रुपये जब्त

न्यूज स्कैन ब्यूरो, किशनगंज

किशनगंज। फर्जी निवास प्रमाण पत्र बनाने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार को मुख्य आरोपी राजन कुमार को गिरफ्तार किया है। खानपुर, समस्तीपुर का रहने वाला राजन इस रैकेट का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। पुलिस ने उसके विभिन्न बैंक खातों से 26 लाख रुपये भी जब्त किए हैं।

एसपी सागर कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि गंधर्वडांगा में कॉमन सर्विस सेंटर चलाने वाले आरोपी अजय कुमार साह की गिरफ्तारी के बाद जांच में तेजी आई। पूछताछ में राजन कुमार का नाम सामने आया, जिसके लिंक के जरिए फर्जी प्रमाण पत्र बनाए जा रहे थे। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि प्रमाण पत्रों में दिघलबैंक की स्पेलिंग में गलती थी, जिससे पुलिस का शक गहराया।

महज 1000 रुपये में बनाई गई थी वेबसाइट
पुलिस जांच में पता चला कि राजन ने किसी अन्य व्यक्ति से महज 1000 रुपये में वेबसाइट बनवाई थी, जिसके जरिए यह फर्जीवाड़ा चल रहा था। बीएससी ऑनर्स की पढ़ाई कर चुका राजन इस वेबसाइट का मालिक था। प्रत्येक फर्जी प्रमाण पत्र के लिए उसे 20 रुपये मिलते थे। पुलिस ने उसके छह बैंक खातों को सीज कर 26 लाख रुपये जब्त किए हैं।

पुलिस की विशेष टीम ने की कार्रवाई
इस ऑपरेशन में ठाकुरगंज एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह, साइबर डीएसपी रविशंकर, डीआईयू प्रभारी जन्मेजय कुमार शर्मा, गंधर्वडांगा थानाध्यक्ष कुंदन कुमार, पौआखाली थानाध्यक्ष अंकित कुमार, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक प्रीति कुमारी, नितेश कुमार, अवर निरीक्षक रामजी शर्मा, सहायक अवर निरीक्षक रौशन कुमार और तकनीकी सेल के प्रमोद कुमार व रवि रंजन शामिल थे।

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच अभी जारी है और अन्य संलिप्त लोगों की तलाश की जा रही है।