- BSF ने किशनगंज सीमा पर की कार्रवाई, महिला 1990 से रह रही थी रायपुर में
न्यूज स्कैन ब्यूरो, किशनगंज
भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों ने किशनगंज जिले में दो बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध रूप से सीमा पार करते हुए गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मंगलवार शाम चकगोपाल बीओपी (Border Out Post) के पास की गई।
महिला 1990 से रह रही थी रायपुर में, पति ने आत्मसमर्पण किया
गिरफ्तार महिला की पहचान 50 वर्षीय जैनब के रूप में हुई है, जो बिना बाड़ वाली सीमा से भारतीय इलाके में प्रवेश कर रही थी। पूछताछ में उसने बताया कि वह 1990 में अपने पति शेख इमरान के साथ अवैध तरीके से भारत आई थी और तब से छत्तीसगढ़ के रायपुर में रह रही थी। जैनब की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही उसका पति शेख इमरान भी भारत वापस लौटा और बीएसएफ के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
अवैध दस्तावेजों के साथ पकड़े गए दोनों घुसपैठिए
बीएसएफ ने तलाशी के दौरान दोनों के पास से निम्नलिखित भारतीय दस्तावेज बरामद किए : आधार कार्ड, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, वाहन की आरसी, भारतीय पासपोर्ट, मोबाइल फोन. शेख इमरान ने बताया कि रायपुर पुलिस द्वारा अवैध प्रवासियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के कारण वे भारत छोड़कर वापस बांग्लादेश लौटना चाहते थे।
पश्चिम बंगाल पुलिस को सौंपी गई कार्यवाही
पूछताछ और दस्तावेजों की जांच के बाद बीएसएफ ने दोनों आरोपियों को पश्चिम बंगाल पुलिस को सौंप दिया है, ताकि कानूनी कार्रवाई की जा सके।