न्यूज़ स्कैन ब्यूरो, किशनगंज
किशनगंज सदर थाना क्षेत्र में दहेज की मांग कर पति ने पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी। इस दौरान पैर से पत्नी के पेट पर वार किये जाने से उसका गर्भपात हो गया। घटना के बाद मायकेवालों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। जबकि परिजन के लिखित शिकायत के बाद टाउन थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
वहीं परिजनों ने बताया कि शहर के बकालीबस्ती निवासी मुस्कान प्रवीन ने दो वर्ष पूर्व सौदागरपट्टी निवासी अली उर्फ छोटू के साथ प्रेमविवाह किया था। जिससे उसे एक संतान भी है। परिजनों का आरोप है कि छोटू बेरोजगार है और उसे नशे की बुरी लत लग गई है। अपनी लत की पूर्ति के लिए वह शादी के बाद से ही मुस्कान पर मायके से दहेज मांगकर लाने का दबाव बनाने लगा था। मांग पूरी नहीं करने पर मुस्कान को शारिरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा। इतना ही नहीं छोटू ने मुस्कान की हाथ को सिगरेट और गर्म लोहे से जला दिया। मुस्कान की दयनीय स्थिति को देखकर मायके वालों ने समय समय पर रुपयों की मांग पूरी भी की।

पिता ने मुहर्रम पर्व से एक लाख रुपये कर्ज लेकर छोटू को दिया। ताकि वह छोटा मोटा रोजगार कर मुस्कान को खुश रख सके। लेकिन छोटू ने सारे रुपये अपने ऐश मौज के पीछे खर्च कर दिया और एकबार फिर मुस्कान पर मायके से दहेज मांगकर लाने का दबाव बनाने लगा। अपने परिवार के आर्थिक स्थिति से भलीभांति परिचित मुस्कान ने जब दहेज मांग कर लाने से साफ इंकार कर दिया तो गत शनिवार को छोटू ने एकबार फिर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। इस दौरान पेट पर वार किये जाने से मुस्कान का गर्भपात हो गया। परिजनों ने बताया कि छोटू के जुल्मों से तंग आकर मुस्कान ने लगभग छह माह पूर्व महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन पुलिस ने काउंसलिंग के बाद उसे छोटू के साथ विदा कर दिया था। इसके बावजूद भी उसके आचरण में कोई परिवर्तन नहीं आया।