न्यूज स्कैन ब्यूरो,किशनगंज
AIMIM के बिहार प्रदेश अध्यक्ष और अमौर विधायक अख्तरुल इमान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सीमांचल यात्रा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा, “मदारी आएगा, ढोल बजाएगा, बंदर नाचेगा, फिर अपने घर जाएगा।” इमान ने कहा कि पीएम मोदी केवल वोट की सियासत के लिए सीमांचल आ रहे हैं। उन्होंने पूर्णिया में प्रस्तावित हवाई अड्डे के उद्घाटन का जिक्र करते हुए कहा कि यह अच्छी पहल है, लेकिन सीमांचल की 90% गरीब आबादी के लिए हवाई यात्रा सपना ही रहेगा। उन्होंने कहा, “यहां के लोगों की प्रति व्यक्ति आय बिहार और देश में सबसे कम है। पीएम को कारखाने और एम्स जैसे बड़े ऐलान करने चाहिए, मगर वे ऐसा करेंगे नहीं।”
इमान ने नीतीश सरकार पर भी निशाना साधा और मदरसा शिक्षकों की उपेक्षा का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा, “स्कूल के शिक्षक, चपरासी, यहां तक कि मंत्रियों के बगीचे में पानी डालने वाले माली की सैलरी बढ़ रही है, लेकिन मदरसा शिक्षकों की सैलरी क्यों नहीं बढ़ रही? यह उर्दू आबादी और मदरसों के प्रति सौतेला व्यवहार है।” उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जब भीड़ जुटाने की जरूरत पड़ती है, तो दाढ़ी-टोपी वालों को बुला लिया जाता है, लेकिन सैलरी बढ़ाने की बारी आती है तो सरकार मुंह फेर लेती है।
इमान ने राजद पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि गठबंधन के लिए राजद के सामने “ढोल-नगाड़ा” बजाया गया, लेकिन “लालू-तेजस्वी ने दरवाजा नहीं खोला।” उन्होंने चेतावनी दी कि अब तीसरा महागठबंधन बनेगा, जिससे समीकरण बदल सकते हैं। इमान ने कहा, “हमारी लड़ाई सीमांचल के विकास और हक के लिए है। सरकारें चाहे जो करें, हम जनता की आवाज उठाते रहेंगे।”
यह बयान किशनगंज में आयोजित एक सभा के दौरान दिया गया, जहां उन्होंने सीमांचल की बदहाली और सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए।

















