सावन की अंतिम सोमवारी पर जनसेवा की नई मिसाल बने खान सर, बिहार के हर जिले में खोलेंगे डायलिसिस सेंटर और ब्लड बैंक

न्यूज स्कैन ब्यूरो, पटना
पटना के चर्चित शिक्षक खान सर इस बार सावन की अंतिम सोमवारी पर एक बिल्कुल अलग अवतार में नजर आए। माथे पर त्रिपुंड और जुबान पर जनसेवा की बात…खान सर ने इस पावन दिन पर बिहार के हर जिले में डायलिसिस सेंटर और ब्लड बैंक खोलने की घोषणा कर दी। उन्होंने कहा, “हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं और सभी को अपना मानते हैं। सावन का आखिरी सोमवार बहुत शुभ दिन होता है, इसलिए इस दिन हम एक बड़ा निर्णय ले रहे हैं।” त्रिपुंड लगाए अपने रूप पर खान सर ने कहा कि यह उनके सभी धर्मों के सम्मान का प्रतीक है। “हम इंसानियत को सबसे ऊपर मानते हैं। सावन भगवान शिव का महीना है, और सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं।”

जरूरतमंदों को राहत देंगे नए मेडिकल सेंटर
खान सर ने बताया कि वे जर्मनी से अत्याधुनिक डायलिसिस मशीनें मंगवा रहे हैं, ताकि गरीबों को मुफ्त या न्यूनतम शुल्क पर डायलिसिस की सुविधा दी जा सके। उन्होंने कहा, “किडनी फेलियर के मामलों में मरीजों को हर महीने ₹50,000-₹60,000 तक खर्च करना पड़ता है। कई गरीब परिवार इस वजह से जमीन बेचने या कर्ज में डूबने को मजबूर हो जाते हैं।” उनका लक्ष्य है कि मरीजों को अब इलाज के लिए दिल्ली, बनारस या पटना नहीं भागना पड़े। हर जिले में जब ब्लड बैंक और डायलिसिस की सुविधा होगी, तो इलाज सुलभ और सस्ता हो सकेगा।

शिक्षा से सेवा और अब स्वास्थ्य की ओर
शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाने के बाद अब खान सर का अगला फोकस हेल्थ सेक्टर पर है। खासकर ऐसे मेडिकल प्रोजेक्ट जिनसे सीधे गरीबों को फायदा हो। ब्लड बैंक के बारे में उन्होंने कहा, “ग्रामीण इलाकों से इलाज के लिए आने वाले लोगों को अक्सर खून की कमी से जूझना पड़ता है। कई जानें सिर्फ इसलिए चली जाती हैं क्योंकि समय पर ब्लड नहीं मिलता। हम इसे बदलना चाहते हैं।”