न्यूज स्कैन ब्यूरो, खगड़िया
खगड़िया में स्वास्थ्य व्यवस्था की यह तस्वीर देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि मरीज को लेकर स्वास्थ्य कर्मी कितना सजग हैं। सोमवार को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में एक मरीज एंबुलेंस से आया। जो स्ट्रेचर का इंतजार करता रहा, लेकिन स्वास्थ्य कर्मियों ने उसकी तकलीफ नहीं समझी और स्ट्रेक्चर पर बोरियां भरकर ले गए। जब मरीज को स्ट्रेक्चर उपलब्ध नहीं हुआ तो उसके परिजन एंबुलेंस से उतारकर पैदल ही इमरजेंसी वार्ड ले गए। इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसपर लोग स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही बता सवाल उठा रहे हैं।
किसी ने नहीं दिखलाई तत्परता
गौरतलब है कि वीडियो में दिख रहा मरीज सोमवार दोपहर को जिस समय इमरजेंसी वार्ड में पहुंचा। वहां कोई स्वास्थ्य कर्मी इमरजेंसी के बाहर नहीं था। उसको स्ट्रेचर उपलब्ध कराने की बजाय स्वास्थ्य कर्मी और सफाई कर्मी बोरियां ले जाने में व्यस्त दिखे। बताया गया है कि उक्त बोरियों में प्रसव वार्ड के लिए सामग्री भेजी जा रही थी। इस बावत अस्पताल प्रबंधक प्रणव ने बताया कि उनको इसकी जानकारी नहीं है।