न्यूज स्कैन ब्यूरो (बेलदौर), खगड़िया
दिघौन पंचायत के वार्ड नंबर दो निवासी मोहम्मद बारीक के 35 वर्षीय पुत्र मोहम्मद रजी की हत्या गत रात दिल्ली में चाकू मार कर दिए जाने की खबर है। घटना की जानकारी पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, वहीं पिता खबर सुनते ही सोमवार को दिल्ली के लिए प्रस्थान कर गए हैं। बताया जाता है कि मौत के शिकार युवक दिल्ली में रहकर ठेकेदारी का काम करता है। घटना से पहले रात्रि में उसके गांव के ही कुछ दोस्त उसे एक दावत में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया था। जिसमें वह भाग लेने के लिए गया हुआ था। घटना सोमवार के अर्द्ध रात्रि एक बजे के करीब की बताई जा रही है। मृतक के परिजनों के मुताबिक ठंडी वियर के दावत पर बुलाकर उसकी हत्या चाकू मार कर कर दी गई। संबंधित थाने की पुलिस ने शव के पास से चार ठंडे वियर का बोतल बरामद कर शव को पोस्टमार्टम के लिए निकट के अस्पताल में भेज दिया है। मृतक अपने पीछे पांच संतान एवं पत्नी के साथ ही मां बाप को छोड़ गया है जिसका रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।