खगड़िया: गोगरी के इटहरी में गहरे पानी में डूबकर युवक लापता, खोज रही है एसडीआरएफ की टीम

न्यूज स्कैन ब्यूरो। गोगरी(खगड़िया)

गोगरी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत इटहरी पंचायत के भूरिया पुल के पास एक युवक बाढ़ के पानी में डूबकर लापता होने का मामला आया है। काफी खोजबीन होने के बाद भी उक्त युवक का पता नहीं चल पाया। मामला रविवार की सुबह का है। भूरिया निवासी अविनाश कुमार कोई सामान खरीदने घर से गोगरी जमालपुर की ओर चला। लेकिन भूरिया पुल के पास बाढ़ के पानी का तेज बहाव के कारण वह पानी में डूब गया और लापता हो गया। डूबने की सूचना गोगरी प्रमुख अशोक पंत को दी गयी। गोगरी प्रमुख द्वारा इसकी सूचना अंचलधिकारी दीपक कुमार को दिया। अंचलधिकारी द्वारा लापता युवक की खोज करने के लिए एसडीआरीफ टीम को भेजा। एसडीआरीफ टीम द्वारा काफी खोजबीन किया लेकिन देर संध्या तक उक्त युवक नहीं मिला। वहीं युवक के नहीं मिलने से परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल है। एसडीआरीफ टीम के लेट से आने पर लोग काफी आक्रोषित भी हो गए। लोग अंचलधिकारी पर समय से नाव नहीं देने का आरोप भी लगाया। लोगों का कहना था कि गोगरी प्रमुख अशोक पंत के द्वारा जलस्तर में वृद्धि होने पर नाव की मांग यथाशीघ्र की जा रही थी । लेकिन अंचलधिकारी द्वारा समय से नाव नहीं दिया गया। यदि नाव रहता तो अविनाश उसी नाव से बाजार के लिए निकलता और उसकी जन बच सकती थी। वहीं इस मामले मे अंचलधिकारी दीपक कुमार ने कहा की जहाँ तक नाव देने की बात थी तो इटहरी पंचायत मे एक नाव दिया ही गया था। जलस्तर मे वृद्धि को देखते हुए शेष नाव की भी व्यवस्था की जाएगी।आरोप बेबुनियाद है। युवक को ढूंढने का प्रयास लगातार जारी है।