खगड़िया:परबत्ता में बार-बार BLO बदलने से प्रभावित हुआ मतदाता सूची अपलोड का कार्य, निर्वाचन पदाधिकारी ने बीएलओ को भेजा स्पष्टीकरण पत्र

न्यूज स्कैन ब्यूरो। परबत्ता (खगड़िया)

जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत पिपरालतीफ पंचायत के मड़ैया चौरसिया टोला स्थित बूथ संख्या 218 पर मतदाता सूची के दस्तावेज अपलोडिंग में लापरवाही को लेकर निर्वाचन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी गोगरी ने बीएलओ बेबी कुमारी को नोटिस जारी किया है। इस पत्र में उनसे 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है कि अब तक शत-प्रतिशत दस्तावेज अपलोडिंग क्यों नहीं की गई है।निर्वाचन पदाधिकारी के अनुसार, 1 अगस्त 2025 को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित किया गया था। इसके बाद सभी बीएलओ को मतदाताओं से दस्तावेज एकत्र कर अपलोड करने का स्पष्ट निर्देश दिया गया। बावजूद इसके, बूथ संख्या 218 पर मात्र 269 मतदाताओं के ही दस्तावेज अपलोड किए गए हैं, जबकि इस बूथ पर लगभग 1200 मतदाता दर्ज हैं।नोटिस में यह भी कहा गया है कि यह लापरवाही निर्वाचन जैसे समयबद्ध कार्य के प्रति गैर-जवाबदेही और उदासीनता को दर्शाता है। यदि बीएलओ द्वारा जल्द ही कार्य पूर्ण नहीं किया गया, तो उनके विरुद्ध RP Act-1950 की धारा 32 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।बार-बार BLO बदलने से उत्पन्न हुई समस्याइस मतदान केन्द्र पर कार्य की धीमी गति का एक बड़ा कारण बार-बार BLO का बदला जाना भी है। जानकारी के अनुसार, विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान केवल डेढ़ महीने में चार BLO बदले जा चुके हैं।• पहले आंगनबाड़ी सेविका अंजू देवी को BLO बनाया गया था, जिन्होंने फॉर्म वितरण का कार्य शुरू किया लेकिन दो दिनों बाद ही कार्य से हट गईं।

• फिर सरिता यादव को BLO नियुक्त किया गया।

• उसके बाद, 17 जुलाई 2025 को मध्य मकतब इस्लामपुर के शिक्षक मो. नुरुज्जमा को BLO बनाया गया, तब इस बूथ का नंबर 181 था, जो अब 218 कर दिया गया है।उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय पिपरालतीफ के शिक्षक अशोक कुमार को बनाया गया।

• फिलहाल, बेबी कुमारी इस जिम्मेदारी को संभाल रही हैं।स्थानीय नागरिक मुबारक रईन के अनुसार, बार-बार BLO बदलने और स्पष्ट मार्गदर्शन की कमी के कारण एक तिहाई मतदाता अब तक अपने दस्तावेज जमा नहीं कर सके हैं।

स्थानीय लोगों ने जताई नाराज़गी रविवार को इस बूथ पर मतदाताओं ने एक स्थानीय बैठक आयोजित की, जिसमें लोगों ने बताया कि उन्होंने कई बार परबत्ता के बीडीओ को अपनी समस्याओं से अवगत कराया है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है। डिलिटेड मतदाताओं की सूची भी अब तक प्रकाशित नहीं की गई है, जिससे लोगों में असंतोष बढ़ता जा रहा है।

एसडीओ कार्यालय से बार बार बदले गए बीएलओ: बीडीओ

परबत्ता बीडीओ संतोष कुमार पंडित ने बताया कि बार-बार बीएलओ को प्रतिनियुक्त की जाती है।लेकिन एसडीओ कार्यालय से किन कारण से नाम हट जा रहा है।मुझे मालूम नहीं है।जो भी वर्तमान में बीएलओ है उसे कहा गया है मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्य का निष्पादन करें।