न्यूज स्केन ब्यूरो। चौथम (खगड़िया)
शस्त्र अनुज्ञप्ति धारियों के शस्त्रों के परीक्षण के अंतिम दिन तक 50 शस्त्रों का सत्यापन किया गया। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए थाना पर शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों के सश्त्रों का सत्यापन प्रतिनियुक्त सश्त्र निरीक्षी पदाधिकार बीडीओ मो मिनहाज अहमद एवं एसआई द्वारा किया गया। शस्त्र का सत्यापन 1 से 9 सितम्बर तक निर्धारित अवधि में पुरा किया गया। शस्त्र का सत्यापन के दौरान सश्त्र अनुज्ञप्ति,सश्त्र, कारतूस, अनुज्ञप्ति धारियों का फिजीकल सत्यापन किया गया। शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों के रिवाल्वावर,पिस्टल, राइफल एक नाली एवं दो नाली बंदूकों का सत्यापन किया जा रहा है। बताते चलें कि इस वर्ष में इससे पूर्व शस्त्र सत्यापन दो बार हो चुका है। तीसरा वार सत्यापन आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुये किया जा रहा है।थाना क्षेत्र के कुल 50 का सत्यापन किया गया। इनमें राईफल , पिस्टल , वहीं एक नाली व दो नाली बन्दूक कुल 50 शस्त्र का सत्यापन किया गया। थाना क्षेत्र के गढिया गांव के श्यामाकांत सिंह,अजय कुमार सिन्हा, पूर्व मुखिया राजीव कुमार सिन्हा, सहित बकिया गांव के राजनन्दन पासवान अपने अपने शस्त्रों का सत्यापन कराया।