अनियंत्रित ई-रिक्शा गड्ढे में पलटी, चार यात्री घायल

न्यूज़ स्कैन ब्यूरो, परबत्ता (खगड़िया)

परबत्ता प्रखंड के मड़ैया-पसराहा सड़क मार्ग पर एक बड़ा हादसा हो गया। कचरा घर के समीप एक अनियंत्रित ई-रिक्शा सड़क किनारे बने बालू गड्ढे में पलट गई, जिससे चार लोग घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक, ई-रिक्शा मड़ैया से पसराहा की ओर जा रही थी। इसी दौरान चालक फोन पर बातचीत करने लगा। फोन पर ध्यान देने के कारण रिक्शा का संतुलन बिगड़ गया और वाहन सीधे सड़क किनारे गहरे गड्ढे में जा गिरा।

इस हादसे में मंजू देवी, शेखो चौरसिया और कटिहार जिला के बारसोई निवासी दंपति—विसुनदेव व उनकी पत्नी बेचनी देवी घायल हो गए। बताया गया कि यह दंपति घोंघा चुनने के लिए निकले थे। वहीं, एक अन्य गंभीर रूप से घायल युवक को परिजन इलाज के लिए अस्पताल ले गए।

सूचना मिलते ही मड़ैया पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा। मड़ैया थानाध्यक्ष रिक्की कुमार ने घटना की पुष्टि की है।