खगड़िया:बंदर के हमले से बाइक सवार दो शिक्षक घायल, एक की हालत नाजुक

न्यूज स्कैन ब्यूरो। खगड़िया

खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय कबेला में कार्यरत दो शिक्षक ड्यूटी पर विद्यालय जा रहे थे, तभी मड़ैया-बलहा सड़क मार्ग पर एक बंदर ने अचानक हमला कर दिया। मोटरसाइकिल पर सवार दोनों शिक्षकों में से एक के ऊपर बंदर कूद पड़ा, जिससे संतुलन बिगड़ गया और दोनों शिक्षक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।घायल शिक्षकों की पहचान खगड़िया बंगलिया निवासी सुनील कुमार (38 वर्ष) और गोगरी जमालपुर निवासी अनिल कुमार (56 वर्ष) के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों की मदद से घायल सुनील कुमार को परबत्ता अस्पताल लाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें खगड़िया सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं, अनिल कुमार को गोगरी रेफरल अस्पताल भेजा गया।ग्रामीणों के अनुसार, इन दिनों क्षेत्र में बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है, जिससे आमजन भयभीत हैं। लोगों ने प्रशासन से बंदर आतंक पर नियंत्रण की मांग की है।