खगड़िया: प्रभारी मंत्री ने शिक्षा विभाग के 37 लिपिक और अनुसेवकों के बीच बांटे नियुक्ति पत्र

न्यूज स्कैन ब्यूरो। खगड़िया

खगड़िया समाहरणालय के सभाकक्ष में शिक्षा विभाग की ओर से माध्यमिक एंव उच्च माध्यमिक विधालय में अनुकंपा के आधार पर 37 लिपिक और अनुसेवक को नियुक्ति पत्र का वितरण जिला प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी के द्वारा किया गया। इस मौके पर डीएम के साथ साथ शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान जिला प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी ने नियुक्ति पत्र पाने वाले सभी लोगो से स्कूल में बेहतर सेवा देने की अपील की।

साथ ही उन्होंने कहा की पिछले दस से अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति पत्र नही मिल रहा था लेकिन नीतीश कुमार ने सभी को नियुक्ति पत्र देने का काम किया है।