खगड़िया: तेजस्वी के पापा को मिलेगा “कैदी रत्न” – जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार का तंज, पूर्णिया जाते समय खगड़िया में हुआ भव्य अभिनंदन, विपक्ष पर जमकर साधा निशाना

न्यूज स्कैन ब्यूरो। खगड़िया

बिहार की राजनीति में शब्द-बाणों की बरसात जारी है। जनता दल (यू) के मुख्य प्रवक्ता सह पूर्व मंत्री एवं एमएलसी नीरज कुमार ने शनिवार को विपक्ष पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव एक असफल राजनेता हैं, जिन्हें राहुल गांधी ड्राइवर का तमगा देकर छल कर रहे हैं। खगड़िया जिला अतिथि गृह में जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल के नेतृत्व में नीरज कुमार का गर्मजोशी से स्वागत व अभिनंदन किया गया। इस मौके पर पार्टी नेताओं की मौजूदगी में नीरज कुमार ने विपक्ष पर तंज कसा कि राहुल गांधी इनके कद को छोटा कर रहे हैं, कभी ड्राइवर कहते हैं, कभी बौआ घोषित कर देते हैं। ऐसे में सवाल यह है कि अगर इनमें वाकई काबिलियत है तो राहुल गांधी इन्हें बिहार का मुख्यमंत्री पद का नेता क्यों नहीं घोषित करते?नीरज कुमार यहीं नहीं रुके। उन्होंने जहानाबाद, आरा और अरवल के नरसंहारों का हवाला देते हुए कहा कि तेजस्वी यादव अपने माता-पिता के शासनकाल के नरसंहारों पर पहले माफी मांगें, तब अधिकार यात्रा निकालें।उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी यादव बिहार अधिकार यात्रा वैशाली से निकालने की बात करते हैं।वैशाली तो लोकतंत्र की जननी है, लेकिन तेजस्वी के लिए “परिवारतंत्र ही लोकतंत्र” है। इस बार के विधानसभा चुनाव में क्या कुछ होंने वाला है तेजस्वी को भलि भांति आभास हो गया है। यही वजह है कि वे राघोपुर से चुनाव लड़ने से डरते हैं।प्रवक्ता ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पप्पू यादव ने उसे जननायक कह दिया तो क्या वे जननायक हो गए? लेकिन जननायक का खिताब तो लम्बे संघर्ष से मिलता है। कर्पूरी ठाकुर जी जैसे महान नेता को भारत रत्न मिला है और यही विपक्षियों के पेट दर्द का कारण है।अंत में उन्होंने तीखी टिप्पणी की कि “तेजस्वी के पापा को अब जनता ‘कैदी रत्न’ से नवाजेगी।”इस अवसर पर जदयू जिला महासचिव राजीव रंजन सहित दर्जनों कार्यकर्ता एवं नेता मौजूद रहे ।