खगड़िया: बलहा गांव के सुंदरम कुमार बने भारतीय थलसेना में लेफ्टिनेंट, ऑल इंडिया रैंक में हासिल किया चौथा स्थान

न्यूज स्कैन ब्यूरो। परबत्ता (खगड़िया)

खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत कवेला पंचायत के बलहा गांव निवासी सुंदरम कुमार ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने भारतीय थलसेना में लेफ्टिनेंट पद पर चयनित होकर देशभर में चौथा स्थान प्राप्त किया है। यह सफलता उन्होंने बिना कोचिंग के, पूरी तरह सेल्फ स्टडी के दम पर हासिल की है।सुंदरम, सीआरपीएफ में इंस्पेक्टर पद पर कार्यरत ओमप्रकाश झा एवं कंचन देवी के पुत्र हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा भागलपुर में हुई थी और वर्तमान में उनका परिवार भागलपुर के ज्योति विहार में रहता है। सुंदरम ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद एनसीसी कैडेट्स सेंटर से ‘सी प्लस’ सर्टिफिकेट प्राप्त किया, जो सेना में प्रवेश का मार्ग प्रशस्त करने में अहम साबित हुआ।उनकी इस उपलब्धि से न केवल बलहा गांव, बल्कि पूरा जिला गौरवान्वित है। सुंदरम की सफलता से युवाओं को प्रेरणा मिल रही है कि अगर इच्छा शक्ति मजबूत हो तो बिना कोचिंग के भी ऊंची उड़ान भरी जा सकती है। ग्रामीणों और शुभचिंतकों ने उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।