खगड़िया: गोगरी के गौछारी स्टेशन में पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव शुरू, सांसद राजेश वर्मा ने दिखाई हरी झंडी

न्यूज स्कैन ब्यूरो। गोगरी (खगड़िया)

गोगरी अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत गौछारी स्टेशन पर बुधवार से पटना इंटरसिटी ट्रेन का ठहराव शुरू हो गया। इस ट्रेन का ठहराव को हरि झंडी खगड़िया सांसद राजेश वर्मा ने दिखाई। इस दौरान उन्होंने कहा की इस ट्रेन के ठहराव से यहाँ के लोगों सहित आसपास के लोगों को काफ़ी सुविधाएँ होंगी। इस ट्रेन को पकड़ने के लिए लोगों को महेशखुट या पसरहा जाना पड़ता था। अब वे अपने स्टेशन पर ही इसे पकड़ सकते हैं। उन्होंने कहा की गौछारी ही नहीं बल्कि पुरे खगड़िया के लिए वे संकल्पित हैं। चुनाव पूर्व उन्होंने जो जो वादा किया था निभाने का पूरा प्रयास जारी है। महेशखुट में भी कई ऐसे ट्रेन हैं जो नहीं रूकती है लेकिन लोगों को उसकी जरुरत है उसके लिए भी प्रयासरत हैं। भारत सरकार सहित लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का उन्होंने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस दौरान सांसद ने परवत्ता विधानसभा के कई लोगों से मुलाक़ात भी किये। बताते चलें की पटना इंटरसिटी ट्रेन का ठहराव पसरहा के बाद सीधे महेशखुट में होता था। इस ट्रेन के गौछारी स्टेशन पर रुकने से आम जन सहित आसपास के विद्यार्थियों को काफ़ी फायदा पहुंचा है। हरि झंडी दिखाने से पहले पुरे स्टेशन को दुल्हन की तरह सजाया गया था। इंटरसिटी ट्रेन के स्टेशन पर पहुँचने पर ट्रेन को भी सजाया गया। इस मौके पर लोजपा जिला अध्यक्ष मनीष कुमार, किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बुद्धन पासवान, किसान प्रकोष्ठ के अमल किशोर यादव, भाजपा नेता नितीश सिंह सहित कई दिग्गज नेता एवं आम जन मौजूद थे। सांसद प्रतिनिधि पवन जायसवाल ने कहा कि चुनाव के पूर्व सांसद राजेश वर्मा ने लोगों से जो भी वादा किया उसे पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। यह पहली बार है जब खगड़िया को कोई सच्चा प्रतिनिधि मिला है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में और भी बड़े काम खगड़िया में होंगे।