खगड़िया: चौथम के 13 पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक 20 सितंबर से करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल

न्यूज स्कैन ब्यूरो। चौथम(खगड़िया)

आठ सूत्री मांगों को लेकर चौथम के तेरह पंचायतों के स्वच्छता पर्यवेक्षक 20 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर होगें। चौथम के तेरह पंचायतों के स्वच्छता पर्यवेक्षकों ने आठ सूत्री मांगों के समर्थन में आगामी 20 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की धोषणा कर दी है। सभी स्वच्छता पर्यवेक्षकों ने एक जुट होकर आठ सूत्री मांग पत्र का ज्ञापन बीडीओ मो मिनहाज अहमद सहित प्रखंड स्वच्छता समन्वयक संजीव कुमार झा को सौंपा दिया। स्वच्छता पर्यवेक्षकों ने संघ का प्रसांगिक पत्रांक 39 के आलोक में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी है। अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा पत्र की प्रतिलिपि सभी पंचायत सचिव सहित सभी मुखिया को भेज दी गई है। स्वच्छता पर्यवेक्षक बिहार प्रदेश स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं स्वच्छता कर्मी संघ के आह्वान पर आगामी 27अगस्त को गर्दनी बाग में शांति पूर्ण अनिश्चितकालीन हड़ताल सहित धरना में शामिल होंगे। चौथम के तेरह पंचायतों के पर्यवेक्षकों में संघ के प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार के अध्यक्षता में पर्यवेक्षक साथी महेश कुमार, रंजीत कुमार,राजेश कुमार, रोहित कुमार,डब्लू कुमार, गोपाल कुमार, सिकंदर सिंह,तुरंती कुमार,रौशन कुमार सहित सौरव कुमार ने संयुक्त रूप से मांग का ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा।