खगड़िया: प्रसव कराने आई महिलाओं से अवैध वसूली की आरोपी चार नर्सों का वेतन बंद, परबत्ता अस्पताल में परंपरा सी बन गई है अवैध वसूली

न्यूज स्कैन ब्यूरो। परबत्ता (खगड़िया)

प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परबत्ता में संस्थागत प्रसव कराने आई महिलाओं से अवैध वसूली एक परंपरा सी बन गई है।लेकिन वर्तमान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कशिश ने अस्पताल में कार्यरत चार नर्सों से इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगा है।इसके साथ ही इन सभी आरोपी नर्सों का वेतन स्थगित रखने का आदेश दिया है।परबत्ता अस्पताल में कार्यरत ग्रेड ए नर्स गुंजन कुमारी,ए.एन. एम.रोमी कुमारी,ग्रेड ए नर्स प्रियंका कुमारी,संविदा ए.एन.एम.प्रीति कुमारी को पत्र भेजकर प्रसवार्थी के परिजनों से पैसों की मांग किए जाने के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा है।प्रेषित पत्र में कहा गया है कि दिनांक 19.09. 2025 को रात्रिकालीन ड्यूटी के दौरान प्रसव कक्ष में प्रसवार्थी निशा कुमारी,पति-तूफानी यादव,खीराडीह तथा जमीला,पति मो. एजाजुल,कुल्हड़िया एवं रीना देवी,पति मदन कुमार,विशनपुर तथा 20.09.2025 को प्रातः शिफ्ट में ड्यूटी के दौरान प्रसव कक्ष में प्रसवार्थी अंजना कुमारी,पति अमरजीत कुमार, भरतखंड के परिजनों से प्रसव कार्य हेतु पैसों की मांग किए जाने संबंधी शिकायत प्राप्त हुई है।जो न केवल एक दंडनीय कानूनी अपराध है, बल्कि यह कृत्य स्वास्थ्य सेवा की मूल भावना के विपरीत तथा संस्थान की छवि धूमिल करने वाला भी है।अतः सभी आरोपियों का माह सितंबर 2025 का वेतन/मानदेय अवरूद्ध करते हुए निदेशित है,कि 24 घंटे के अंदर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। स्पष्टीकरण का जवाब संतोषप्रद नहीं होने पर आरोपियों के विरूद्ध उच्चाधिकारी को सूचित कर दिया जाएगा।