खगड़िया: पसराहा में सड़क हादसा: स्कॉर्पियो पलटी, चार लोग घायल

न्यूज स्कैन ब्यूरो।परबत्ता (खगडिया)

जिले के महेशखूंट-पसराहा मार्ग एनएच 31 पर सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में चार लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि वाहन सलारपुर गांव से खगड़िया की ओर जा रहा था, तभी महेशखूंट और पसराहा के बीच अचानक नियंत्रण खो बैठा और दुर्घटनाग्रस्त हो गया।घायलों की पहचान सलारपुर निवासी चालक चानो रजक, प्रिंस कुमार, मड़ैया निवासी सुप्रिया देवी (पत्नी अमित कुमार) और आम्या कुमारी के रूप में हुई है।स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार कराया गया । बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर किया गया। वहां उनका इलाज जारी है।पसराहा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि वाहन को जब्त कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।