खगड़िया: परबत्ता के देवरी में ट्रांसफार्मर में बार-बार आग, ग्रामीणों में भय और आक्रोशदेवरी पंचायत के वार्ड 1 और 2 की बिजली व्यवस्था चरमराई, समाधान की मांग

न्यूज स्कैन ब्यूरो। परबत्ता (खगड़िया)

खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत देवरी पंचायत के वार्ड 1 और 2 में बिजली आपूर्ति की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि जगदीश यादव के दरवाजे के सामने लगे ट्रांसफार्मर में बार-बार आग लगती है और तार जल जाते हैं, जिससे कभी भी बड़ी अनहोनी की आशंका बनी रहती है।स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रांसफार्मर की क्षमता कम होने और उपभोक्ताओं की संख्या अधिक होने के कारण यह समस्या उत्पन्न हो रही है। उन्होंने मांग की कि वार्ड में 200 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया जाए, जिससे समस्या का स्थायी समाधान हो सके।शिकायत के बावजूद बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचते। लाइनमैन जेई को फोन करने को कहते हैं और जेई एसडीओ को आवेदन देने की सलाह देते हैं। इससे ग्रामीणों में नाराजगी है।इस संबंध में परबत्ता के जेई विजय कुमार ने बताया कि समस्या की जानकारी है और जल्द ही ट्रांसफार्मर को बदला जाएगा। ग्रामीणों को आशा है कि अब उन्हें राहत मिलेगी।