न्यूज स्कैन ब्यूरो। चौथम(खगड़िया)
शिक्षा विभाग ने प्रखंड विद्यालयों से 157 शिक्षकों का स्थानांतरण किया गया लेकिन रिक्त पदों पर शिक्षकों का पदस्थापना नहीं किया गया। चौथम प्रखंड के 67 मध्य विद्यालयों में कक्षा छह से आंठवीं कक्षा तक के छात्र छात्राओं की पढ़ाई के लिये शिक्षकों की पदस्थापना नहीं की गई है। प्रखंड के विद्यालयों में कक्षा छह से आठवीं कक्षा के छात्र छात्राओं के पठन-पाठन के लिए महज़ एक या दो हीं शिक्षक पदस्थापित हैं। जिससे विद्यालय के बच्चों की पढ़ाई बाधित चल रही है। इसको लेकर शिक्षा विभाग की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की जमीनी हकीकत देखने को मिल रही है। बच्चों की पढ़ाई बाधित को लेकर विद्यालय पोषक क्षेत्र के अभिभावक शिक्षा की इस रवैये पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। विभागीय स्तर से मिली जानकारी अनुसार शिक्षा विभाग के द्वारा इस प्रखण्ड से 125 बी पी एस सी शिक्षकों का स्थानांतरण किया गया है। वहीं 32 विशिष्ट शिक्षकों कुल 157शिक्षकों का स्थानांतरण किया गया है। जिसके कारण विद्यालयों शिक्षकों की कमी देखने को मिल रही है। बहरहाल शिक्षकों के स्थानांतरण या प्रतिनियुक्ति के लिये शिक्षा विभाग ने जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कोटीवार अधिकारियों की सात सदस्य कमिटी गठित की गई है। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रखंडवार शिक्षकों की रिक्तियां की सूची प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से मांग की गई है।