खगड़िया: चौथम के ठुठ्ठी गांव में पुलिस ने छापेमारी कर महिला तस्कर को देशी शराब और हथियार के साथ किया गिरफ्तार

न्यूज स्कैन ब्यूरो। चौथम(खगड़िया)

चौथम पुलिस ने ठुठ्ठी गांव में छापामारी के दौरान एक देशी कट्टा सहित दस लीटर देशी शराब के साथ एक महिला शराब तस्कर को हिरासत में लिया है। चौथम थाना अध्यक्ष अजित कुमार,एसआई मंज्जीद आलाम,एएसआई अभिमन्यु कुमार सहित सशस्त्र पुलिस बलों की गठीत टीम ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के दियारा स्थित ठुठ्ठी गांव में छापामारी के दौरान एक देशी कट्टा सहित दस लीटर देशी शराब के साथ एक महिला शराब तस्कर को हिरासत में लिया। पुलिस के द्वारा हिरासत में लिये गये 35 वर्षीय महिला तस्कर ठुठ्ठी गांव के गंडौरी सहनी की पत्नी काला देवी बताई जा रही है। छापामारी के दौरान महिला शराब तस्कर के पति गंडौरी सहनी मौके पर फरार हो गया। पुलिस ने महिला शराब तस्कर सहित उनके पति के विरूद्ध आर्म्स एक्ट सहित मद्द निषेध सहित उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत थाना कांड संख्या 233/25 दर्ज कर महिला अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी में जुटी है। बताते चले कि एक दिन पहले पुलिस ने उक्त महिला अभियुक्त के पड़ोस से 35लीटर देशी शराब के साथ तीन शराब कारोबारी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा था। थाना अध्यक्ष अजित कुमार ने बताया ठुठ्ठी गांव से शराब कारोबारियों का रैकेट चलता है। देशी शराब कारोबारी कोशी नदी के उत्तरीय पार मानसी थाना क्षेत्र के दियारा में देशी शराब