छापेमारी में एक देसी कट्टा,लोहे का बना हुआ दो अर्धनिर्मित,दो लोहे का बैरल,दो मोबाइल को बरामद
न्यूज स्कैन ब्यूरो। खगड़िया
गोगरी थानाक्षेत्र अंतर्गत इटहरी में गोगरी पुलिस द्वारा डीआईयू, एसटीएफ टीम के मदद से एक मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है। इस मामले में एसडीपीओ रमेश कुमार द्वारा प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि गुप्त सूचना पर जब छापेमारी की गई तो पता चला कि इटहरी के वार्ड दो निवासी मो जावेद और मो शरीफ के घर हथियार का तस्करी किया जाता है। हथियार का भी निर्माण किया जाता है। छापेमारी के दौरान उक्त घर से एक देसी कट्टा,लोहे का बना हुआ दो अर्धनिर्मित,दो लोहे का बैरल,दो मोबाइल को बरामद किया गया। एसडीपीओ ने बताया की इस कांड के लिए तीन को नामजद किया गया है। जिसमे इन दोनो के अलावा अख्तरी खातून को नामजद किया गया है।दो को गिरफ्तार किया गया है। अख्तरी खातून भागने में सफल रही है। जिसकी खोज जारी है।
एसडीपीओ ने बताया की उक्त व्यक्ति द्वारा पहले भी इसी तरह के कार्य किये गए थे जिसमे वे लोग जेल भी जा चुके हैं।गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ जारी है। उन्होंने कहा की छापेमारी दल में गोगरी थानाध्यक्ष, एसआई जगलाल राम, सिंटू कुमार सहित डी आई यू एवं एसटीएफ टीम शामिल रही।