खगड़िया:पुलिस का दावा गैंगरेप के आरोपी 24 घंटे के अंदर किए जाएंगे गिरफ्तार, एसपी ने घटना स्थल का किया निरीक्षण, सभी आरोपी अब भी पुलिस के पकड़ से बाहर

न्यूज स्कैन ब्यूरो। परबत्ता (खगड़िया)

परबत्ता प्रखंड क्षेत्र में नाबालिक के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है।मंगलवार को एसपी राकेश कुमार परबत्ता पहुंचने के बाद प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि 24 घंटे के भीतर सभी अभियुक्त को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है।एसपी के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।वहां की भौगोलिक स्थिति का अवलोकन किया। उसके बाद पीड़िता के घर पहुंचकर उनके परिवार से बातचीत किया। परिवार को सुरक्षा देने का भरोसा दिया। इधर परबत्ता पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है। हालांकि पुलिस एसडीआरएफ टीम से मदद लेकर संभावित इलाकों में छापेमारी कर रही है। बता दे की लगार पंचायत फिलहाल बाढ़ से घिरा है। दुष्कर्म के सभी आरोपी छोटी लगार गांव के है। बताया जाता है कि करीब आधा दर्जन लड़कों ने बारी बारी से नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इतना ही नहीं बेहोशी की हालत में मरा हुआ समझकर उसे घटनास्थल पर छोड़कर भाग गए। घटना के बाद आरोपित पक्षों ने दबंगों का सहारा लेकर पीड़ित परिवार को भय दिखा कर पुलिस के पास जाने से रोका, हालांकि दो दिनों के बाद साहस जुटाकर परिजन पुलिस तक पहुंचे लेकिन एफआईआर दर्ज करने के बाद भी पुलिस इस मामले में त्वरित कार्रवाई नहीं कर पाई। अब 24 घंटे में अंदर गिरफ्तारी का दंभ भर रही है। जबकि गैंगरेप के वहशी दरिंदे का अब तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस गंभीर मामले में पुलिस अपने दावे को हकीकत में बदलने के लिए कितना समय लेती है।