खगड़िया: परबत्ता विधायक डॉ. संजीव कुमार ने माता स्व. बिंदु सिंह की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि, परबत्ता को दी तीन सड़कों की सौगात

न्यूज स्कैन ब्यूरो। परबत्ता (खगड़िया)

परबत्ता विधायक डॉ. संजीव कुमार ने अपनी पूज्य माता स्वर्गीय बिंदु सिंह की चौथी पुण्यतिथि भावुकता और श्रद्धा के साथ मनाई। इस अवसर पर नयागांव सत्खुट्टी स्थित बिंदु सिंह विवाह भवन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जहां विधायक संजीव कुमार और उनके बड़े भाई, बेगूसराय-खगड़िया विधान परिषद सदस्य राजीव कुमार ने माता जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।हजारों की संख्या में आमजन और विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने भी श्रद्धासुमन अर्पित कर स्व. बिंदु सिंह को श्रद्धांजलि दी।पुण्यतिथि के अवसर पर विधायक ने परबत्ता प्रखंड को तीन महत्वपूर्ण सड़कों की सौगात दी। कन्हैया चक गांव में पोखर से प्राथमिक विद्यालय तक की वर्षों से जर्जर सड़क के पुनर्निर्माण कार्य की शुरुआत की गई। इसके बाद खीराडीह गांव की मुख्य सड़क और डुमरिया बुजुर्ग गांव की सड़क का भी विधिवत शिलान्यास किया गया। साथ ही खीराडीह पंचायत में शीघ्र अस्पताल निर्माण का आश्वासन दिया गया।अपने संबोधन में डॉ. संजीव कुमार ने कहा कि माता जी के संस्कारों ने उन्हें जनसेवा की प्रेरणा दी है। विकास ही उनका धर्म है और परबत्ता को आदर्श क्षेत्र बनाना उनका लक्ष्य है।