खगड़िया: विश्व पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस पर बच्चों ने दी स्वच्छता का संदेश, पेंटिंग के जरिए जागरूकता फैलाई

न्यूज स्कैन ब्यूरो। परबत्ता (खगड़िया)

परबत्ता प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय विठला में विश्व पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस एवं स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने रंग-बिरंगी पेंटिंग प्रस्तुत कर पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता का संदेश दिया।कार्यक्रम में छात्रों ने अपनी कल्पनाशक्ति और रचनात्मकता का परिचय देते हुए स्वच्छ भारत, हरित पर्यावरण, जल संरक्षण, प्लास्टिक मुक्त समाज जैसे विषयों पर चित्र बनाए। इन पेंटिंग्स के माध्यम से बच्चों ने स्वच्छ और स्वस्थ समाज की आवश्यकता को रेखांकित किया।विद्यालय के शिक्षकों ने बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल छात्रों की प्रतिभा को निखारते हैं, बल्कि उन्हें समाज के प्रति जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा भी देते हैं।इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकगण और अभिभावकों ने भी बच्चों की कला को सराहा और उन्हें पर्यावरण व स्वच्छता के प्रति सदैव जागरूक रहने की प्रेरणा दी।