बारिश में डूबा खगड़िया: सड़क जलमग्न, जगह-जगह जलजमाव, लोगों का फूटा गुस्सा, कहा- सिर्फ टैक्स वसूलना ही नगर परिषद का काम, सुविधा कुछ भी नहीं

बिनोद कुमार मंटू , खगड़िया

हल्की बारिश में ही खगड़िया शहर जलमग्न हो गया है। बारिश के बाद जलभराव के कारण लोगों की समस्या बढ़ गई है। शहर के स्टेशन रोड, मील रोड, एमजी मार्ग, सदर अस्पताल पहुंच पथ पानी से लबालब हो गए हैं। सबसे अधिक परेशानी खगड़िया नगर परिषद के मील रोड की है। जहां डेढ़ से दो फीट पानी भरा है। मसलन मील रोड में नाले और सड़क में कोई अंतर नहीं रहा है। जिसके कारण वाहनों के आवाजाही में लोगों को परेशानी हो रही है। जो नगर परिषद की व्यवस्था और जल निकासी की पोल खोल रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर परिषद का काम सिर्फ लोगों से टैक्स वसूलना है। सुविधा के नाम पर शहर वासियों को ठगा जा रहा है।

स्टेशन रोड में पैदल चलना भी मुश्किल

खगड़िया शहर के मील रोड के बाद स्टेशन रोड की स्थिति भी नाजूक है। राजेन्द्र चौक से स्टेशन होते हुए दान नगर तक जाने वाली इस सड़क में जगह जगह गड्ढे हैं। बारिश होने के बाद इसमें पानी का जमाव होता है। वहीं गंदगी की सफाई नहीं होने के कारण स्टेशन रोड में कीचड़ की समस्या भी उत्पन्न हो जाता है। जिसपर लोगों का पांव पैदल चलना भी मुश्किल हो जा रहा है।

स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा

बारिश के दिनों में प्रत्येक वर्ष इन समस्या को झेलने वाले लोगों का गुस्सा भी नगर परिषद पर फूट रहा है। शहरवासी अब यह सवाल उठा रहे हैं कि जब हल्की बारिश में ही शहर का यह हाल हो जा रहा है तो मानसून के पूरे प्रभाव में गंभीर समस्या देखने को मिल सकता है।

सदर अस्पताल पहुंचना भी मुश्किल

नगर परिषद क्षेत्र के ही सदर अस्पताल पहुंच पथ की स्थिति भी काफी दयनीय है। बारिश के बाद पूरी सड़क जलमग्न हो चुका है। इस कारण पैदल चलने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन जिम्मेदार लोग इसपर कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं।