खगड़िया:चौथम के लक्ष्मीपुर में पचास लाख की चोरी मामले में नामजद पड़ोसी चोर गिरफ्तार, चोरी की बाइक किया बरामद

न्यूज स्कैन ब्यूरो। चौथम (खगड़िया)

थान क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में बीते मंगलवार के देर रात्रि को पचास लाख की भीषण चोरी की धटना के नामजद पड़ोसी युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया लिया। गिरफ्तार चोर से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है। पुलिस गहन छापामारी के दौरान चोरी का बाइक भी बरामद कर लिया है। गिरफ्तार चोर पड़ोस के तेज नारायण सिंह के पुत्र गुड्डू कुमार बताये जाते हैं। चोरी की धटना को लेकर महेश्वर प्रसाद सिंह के द्वारा थाना में दिये गये पर थाना में कांड संख्या 236/25 दर्ज किया गया है।थाना को दिये गये उक्त आवेदन में गृह स्वामी ने चोरी की धटना में उक्त गिरफ्तार युवक की संलिप्तता की आशंका जताई जताई गई थी।थाना अध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि चोरी की धटना का गहन उद्भेदन जारी है। चोर जल्द ही पुलिस के कब्जे में होंगे।