खगड़िया: चौथम में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, हृदय रोगियों की ईसीजी जांच के लिये तकनीशियन नदारद,जांच घर में लटका है ताला

न्यूज स्कैन ब्यूरो। चौथम(खगड़िया)

चौथम मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हृदय रोगियों के जांच के लिये स्वास्थ्य विभाग के ई सी जी जांच उपकरण लगाया गया है। ईसीजी जांच उपकरण के लगाये जाने के बीते तीन माह गुजर जाने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा तकनीशियन अब तक नहीं भेजा गया है। तकनीशियन के बेगैर ई सी जी मशीन बंद कमरे धूल फांक रहा है। ऐसे में ईसीजी उपकरण खराब हो जाने का खतरा बना हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की इस लापरवाही रवैये से क्षेत्र के हृदय रोगी ई सी जी जांच सुविधा से बंचित हो रहे हैं।सी एच सी में ई सी जी जांच मशीन लग जाने से हृदय रोग से पीड़ित रोगियों में जांच सुविधा उपलब्ध हो जाने से खुश हुये थे। लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने हृदय रोगियों के आशाओं पर पानी फेर दिया। रोगियों को ईसीजीजांच के लिये पैसा खर्च कर बाहर जाना पड़ रहा है। प्रभारी डॉ अनिल कुमार ने बताया कि टेक्निशियन की पदस्थापना विभागीय स्तर की बात है। इस बारे में हम क्या कह सकते हैं। उन्होंने कहा कि विशेष परिस्थिति में अकुशल एएनएम के द्वारा हृदय रोगियों का ईसीजी जांच किया जाता है। इस जांच से हृदय रोगियों को संतुष्टि नहीं मिल पा रही है।