खगड़िया के सांसद राजेश वर्मा ने कहा, 13 से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का लेंगे जायजा

न्यूज स्कैन ब्यूरो, खगड़िया

खगड़िया लोकसभा सांसद राजेश वर्मा कल यानी 13 अगस्त से अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेंगे और तत्काल राहत सुनिश्चत करवाएंगे। 13 अगस्त को सुबह 9 बजे से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे। कार्यक्रम के तहत वे सबसे पहले मथार दिआरा (रहीमपुर दक्षिणी पंचायत) पहुंचेंगे। इसके बाद दुग्गीपुर और रहीमपुर मध्य पंचायत में सड़क मार्ग से भ्रमण करेंगे।सांसद वर्मा ननकू मंडल टोला, बाबा टोला, अम्मा, चौधरी टोला, कुस्तेरचककी, कुरमी टोला, सहनी टोला, चरखुट्टी और नया टोला (रहीमपुर उत्तरी पंचायत) में आम जनता से संवाद करेंगे। इस दौरान लगभग 2 से 3 घंटे का समय तय किया गया है। नया टोला में वे दिवंगत श्री मुश्री प्रोफेसर जी की पत्नी के निधन पर शोक-संवेदना व्यक्त करेंगे और बाढ़ पीड़ित परिवारों से भी मुलाकात करेंगे। इसके अलावा बस स्टैंड पर बाढ़ प्रभावित आमजन से संवाद और खगड़िया के बापू मध्य विद्यालय में आश्रय स्थल पर रह रहे प्रभावित परिवारों से मिलकर राहत व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। सांसद का यह दौरा बाढ़ राहत कार्यों की निगरानी और प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक सहयोग सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।