न्यूज स्केन ब्यूरो। चौथम(खगड़िया) मिशन परिवार विकास अभियान को लेकर सीएचसी चौथम में प्रखंड स्तरीय अधिकारियों की हुई बैठक। राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार पटना के निर्देश के आलोक में जिला स्वास्थ्य समिति के सिविल सर्जन सह सदस्य सचिव के द्वारा मिशन परिवार विकास अभियान को लेकर सीएचसी चौथम के सभागार में प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक हुई। प्रखंड विकास पदाधिकारी मो मिनहाज अहमद की अध्यक्षता में बैठक की गई। बीस दिवसीय मिशन परिवार विकास अभियान की सफल संचालन हेतु बैठक का आयोजन किया गया। आयोजित बैठक मैं सी एच सी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ अनिल कुमार, अंचलाधिकारी रविराज, प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी,थाना अध्यक्ष अजित कुमार,बी पी एम जीविका, चिकित्सा पदाधिकारी , स्वास्थ्य प्रशिक्षक, स्वास्थ्य प्रबंधक अमर कुमार,एफ एम डब्लू एच ओ,बी एम सी यूनिशेफ ने भाग लिये।बैठक में मिशन परिवार विकास अभियान के तहत छोटा परिवार शुखी परिवार को लेकर परिवार नियोजन से जुड़े स्वास्थ्य विभाग विभाग के द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम के सफल संचालन पर बल दिया गया,। प्रधानमंत्री मातृत्व विकास योजना,बाल टिकाकरण, सहित स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चलाये जा रहे सभी योजनाओं का सफल संचालन से संबंधित निर्णय लिया गया।
खगड़िया: 20 दिवसीय मिशन परिवार विकास अभियान की सफलता को लेकर बैठक आयोजित
