खगड़िया: कवेला पंचायत के वार्ड सदस्य फूल कुमार का असामयिक निधन

न्यूज स्कैन ब्यूरो। परबत्ता (खगड़िया)

खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत कवेला पंचायत के वार्ड नंबर 7 के वार्ड सदस्य फूल कुमार का असामयिक निधन हो गया। उनके निधन से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। सामाजिक रूप से सक्रिय और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी फूल कुमार गांव समाज में एक मुखर, सौम्य और सज्जन व्यक्तित्व के रूप में जाने जाते थे।वे युवाओं के बीच खासे लोकप्रिय थे और हमेशा उनके सुख-दुख में सहभागी बनते थे। उनके निधन से गांव ने न केवल एक जनप्रतिनिधि खोया है, बल्कि एक ऐसे व्यक्तित्व को खोया है जो समाज को जोड़ने वाला था।फूल कुमार “युवा नाट्य कला कबेला” के आजीवन कलाकार भी थे और सांस्कृतिक मंच पर उनकी उपस्थिति हमेशा प्रेरणादायक रही। उनके निधन से नाट्य कला के परिवार में भी गहरा शोक है। आज पूरा गांव और कलाकार समुदाय गमगीन है और अपने आंसू नहीं रोक पा रहा है।पंचायत के मुखिया एवं अन्य वार्ड सदस्यों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है और शोक संतप्त परिवार को धैर्य प्रदान करने की कामना की है।